मंगलवार को तकरीबन साम साढ़े 5 बजे सजायपता कैदी पूर्व सांसद आनंद मोहन पैरोल खत्म होते ही सहरसा जेल पहुंचे. जेल जाने के दौरान जेल गेट पर बाहुबली नेता के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. जिन्होंने पूर्व सांसद के समर्थन में नारे लगाए. आपको बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को पहले बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद के रिंग सेरेमनी को लेकर 15 दिनों का पेरोल मिला था. उसके बाद फिर बेटी सुरभि की शादी को लेकर 5 फरवरी को पेरोल मिला था और आज 21 फरवरी को पेरोल समाप्त होते ही वापस जेल चले गए हैं. 15 फरवरी को उनकी बेटी की शादी मुंगेर के राजहंस के साथ संपन्न हुई. राजहंस भारतीय रेल सेवा के अधिकारी हैं.
Advertisment
वहीं, पूर्व सांसद आनन्द मोहन जेल जाने के दौरान मीडिया से कहा कि ये तो होना ही था. 15 दिनों का पेरोल था. शादी को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए और सब कुछ ठीक रहा. अच्छे से विदाई वगेरह सब करके बेटी और दामाद को विदा करके अब फिर लौट रहे हैं. वहीं, मीडिया ने रिहाई को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरी तो कोई बातचीत नहीं हुई है. आप लोगों को ज्यादा जानकारी होगी.
उन्होंने ये भी कहा कि जब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सार्वजनिक मंच पर कहा है, एक जिम्मेवार पद पर आसीन व्यक्ति के कहने का कुछ वजन तो होगा. मैं समझता हूं कि इसको लेकर वो गंभीर हैं और अभी मेरी कोई रणनीति नहीं है. रणनीति यही है कि कुछ क्षण में फिर जेल जा रहा हूं. फिर बेटे की सगाई है और शादी है उसकी तैयारी में जुट जाएंगे.