/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/04/gun-29.jpg)
खुद को मारी गोली( Photo Credit : फाइल फोटो )
पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि अपने ही घर में उसने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली है. जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में उसे पटना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है. अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है.
यह भी पढ़ें : Bihar News: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इंजन में गड़बड़ी, पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
परिवार में मच गई चीख पुकार
घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है. जहां बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई है. वहीं, इस मामले में शास्त्रीनगर SHO ने कहा कि बच्चे ने खुद को गोली क्यों मारी है. अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा क्यों किया है. हालांकि उसने अपने ही घर में रखे लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ने कर ली खुदकुशी
- लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मार ली गोली
- इलाज के दौरान बच्चे की हो गई मौत
Source : News State Bihar Jharkhand