पूर्व विधायक शिवजी राय की जेडीयू में घर वापसी, उपेंद्र कुशवाहा ने BJP पर साधा निशाना

बिहार में अमित शाह के लगातार दौरे के बाद से सभी पार्टियां सियासी मोड में आ गई है.

बिहार में अमित शाह के लगातार दौरे के बाद से सभी पार्टियां सियासी मोड में आ गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
shivji ray

शिवजी राय ने जेडीयू का दामन थामा. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में अमित शाह के लगातार दौरे के बाद से सभी पार्टियां सियासी मोड में आ गई है. लिहाजा इसी के तहत मोतिहार में जेडीयू ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पूर्व जेडीयू विधायक की घर वापसी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में शिवजी राय ने जेडीयू का दामन थामा. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह, मंत्री सुनील कुमार और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे. सभी नेताओं ने अपने पूर्व विधायक शिवजी राय को माला पहनाकर सदस्यता दिलाई. इस मौके पर मिशन 2024 को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता को 40 का फॉर्मेट भी समझाया और कहा कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों जनता जदयू के झोली में अगर डाल दे तो बीजेपी गायब हो जाएगी.

Advertisment

वहीं, नीतीश कुमार के फिर से भाजपा के साथ जाने के प्रशांत किशोर के बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा ने सिर्फ अगला सवाल अगला सवाल कहते हुए प्रश्न को ही टाल दिया. आपको बता दें कि शिवजी राय लंबे समय तक जदयू के साथ रह चुके हैं. उन्होंने  2005 से 2015 तक लगातार जदयू के टिकट पर मधुबन विधान सभा का चुनाव जीता था. इसके बाद 2015 के विधान सभा ने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में राय जदयू से अलग होकर राजद में चले गए थे. इसकी बड़ी वजह जदयू का महागठबंधन से अलग होना थी. 2020 में राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. अब लंबे समय बाद एक बार फिर शिवजी राय ने जदयू में घर वापसी की है.

Source : Ranjit Kumar

Upendra Kushwaha Former MLA Shivji Rai JDU Bihar News
Advertisment