/newsnation/media/media_files/2024/11/19/AI5nN2pBe4by0EqboRfu.jpg)
ram balak
जेडीयू के पूर्व विधायक ने अपने से आधी उम्र की लड़की शादी की है. इस शादी का वीडियों और फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना गया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बेगूसराय के गढपुरा में बाबा हरि गिरि धाम में यह शादी हुई. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के विभूतिपुर के जेडीयू के पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने अपनी से आ​धी उम्र की लड़की से शादी रचाई. विधायक की आयु 55 साल है. वहीं लड़की की उम्र 26 साल बताई गई है. सोमवार की रात को पूर्व विधायक ने खगड़िया के अलौली निवासी सीताराम सिंह की बेटी रवीना कुमारी से ब्याह रचाया है.
ये भी पढे़ं: एयर इंडिया के पैसेंजर तीन दिनों से कर रहे इंतजार, 100 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे, जानें पूरा मामला
इसे लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक ने शादी का फैसला लिया. पूर्व विधायक रामबालक सिंह विभूतिपुर सीट से अपनी नई नवेली पत्नी रवीना कुमारी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं.
मंदिर में रचाई दूसरी शादी
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विभूतिपुर के पूर्व विधायक और जेडीयू नेता राम बालक सिंह ने दूसरी शादी रचाई है. विधायक के शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित एक मंदिर में शादी रचाई है. उन्होंने अपने आधी उम्र की लड़की से दूसरी शादी रचाई. एक तरफ लोग दंपति को बधाई दे रहे हैं.
वहीं दूसर ओ लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. इस शादी को लेकर राजनीतिक महकमें में भी काफी चर्चाए चल रही हैं. आपको बता दें कि दोहरे हत्याकांड में जेल जाते समय पूर्व विधायक रामबालक सिंह का अश्लील वीडियो सामने आया था. ये अब काफी वायरल हो रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us