पूरे देशभर में आज सावन की पहली सोमवारी मनाई गई. श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पूजा अर्चना की और व्रत रखा. कोई घर में तो कोई शिवालय में जाकर बाबा भोले की आराधना की. इधर बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabari Devi) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शिव की आराधना की.
/newsnation/media/post_attachments/51896bd2b0a2c30f908f2529c2d2ca018f14e143c92b685c1e70d64b698130ec.jpg)
राबड़ी देवी अपने बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ घर में भी भगवान शिव का अनुष्ठान किया. पूरे विधि विधान के साथ मां और बेटे ने भगवान भोले की पूजा अर्चना की.
/newsnation/media/post_attachments/0a539a8c748ff73641bda3406444f6bcd537faae05d05a3587ad9dbd3a429ae1.jpg)
पूजा के उपरांत राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने राज्यवासियों की सुख -समृद्धि की कामना और फिर राज्यवासियों को सावन के पहले सोमवार की बधाई और शुभकामनाएं दी.
/newsnation/media/post_attachments/f4a162f20e9a1bec9e0b4a3e6b6eb01080e1279db374557cf09d4c3c8edf492e.jpg)
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर शिवालय खुले नहीं है. कुछ जगह खुले हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग भोले की उपासना कर रहे हैं. कई मुख्य मंदिरों में भोले के दर्शन ऑनलाइन रखा गया है.
Source : News Nation Bureau