logo-image

बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी और बहू कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे 6 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जनता दरबार में 6 फरियादी के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई है।

Updated on: 03 Jan 2022, 04:38 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चार हजार केस सामने आए हैं. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि 100 में से 84 केस ओमिक्रॉन के पाए जा रहे हैं. इस बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उनकी पत्नी शांति देवी,बेटी पुष्पा मांझी,बहु दीपा मांझी समस्त 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।सभी मांझी के पैतृक गांव गया के महकार में होम क़वारेंटीन हैं। 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचे 6 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जनता दरबार में 6 फरियादी के कोरोना पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि इस कदर तेजी से कोरोना बढ़ेगा हमलोगों ने भी नही सोचा था।अब कल शाम में कोई निर्णय ले लिया जाएगा।सरकार ने हर स्तर पर तैयारी कर रखी है।दवा,ऑक्सीजन किसी चीज़ की कमी नही होने दी जाएगी।पूरे देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ा था मगर अब तो बिहार की स्थिति भी बिगड़ते जा रही है।

कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.
 
 
आम लक्षण:
  • बुख़ार
  • खांसी
  • थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
 
कम सामान्य लक्षण:
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • खुजली और दर्द
  • दस्त
  • त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
  • लाल या सुजी हुई आंखें