बेगूसराय में सामने आया फर्जीवाड़ा, हजारों लोगों की लूट गई पूरी जिंदगी की कमाई

कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद नन बैंकिंग कंपनियों के फर्जीवाड़े का खेल जारी है. हजारों लोगों के पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई लुट चुकी है.

कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद नन बैंकिंग कंपनियों के फर्जीवाड़े का खेल जारी है. हजारों लोगों के पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई लुट चुकी है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
Begusarai news

धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने DM से लगाई गुहार.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद नन बैंकिंग कंपनियों के फर्जीवाड़े का खेल जारी है. हजारों लोगों के पूरी जिंदगी की गाढ़ी कमाई लुट चुकी है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला बेगूसराय से भी आया है, जिसके बाद लोगों ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है. लोल अपने साथ हुई ठगी के खिलाफ इंसाफ की मांग कर रहे हैं. बेगूसराय के डीएम ऑफिस में जमा हुए लोगों की की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर नन बैंकिंग कंपनी फरार हो गई है. 

नन बैंकिंग कंपनियों के फर्जीवाड़े का खेल

Advertisment

दरअसल, जिले के हजारों लोग कोलकाता की एक नन बैंकिंग कंपनी रोज वैली में हर महीने हजारों रुपया जमा करते थे, लेकिन अचानक एक दिन कंपनी अपना बोरिया बिस्तर समेट कर फरार हो गई. जिसके बाद लोग अपने पैसे को पाने के लिए दर-दर की ठोकर खाते फिर रहे हैं. पीड़ितों के मुताबिक कंपनी ने 10 सालों से उनके पैसे को नहीं लौटाया है, जिससे उनकी माली हालात खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने DM से लगाई गुहार

मामले के संज्ञान में आने के बाद बेगूसराय के जिलाधिकारी ने धोखाधड़ी के शिकार ऐसे लोगों के कागजात को जमा करने का आदेश दिया है. जिसके बाद कागजात जमा करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है. रोज वैली नॉन बैकिंग कंपनी लोगों के जिंदगी भर की कमाई ले उड़ी. जिसके बाद पीड़ितों ने डीएम से इंसाफ के लिए गुहार लगाई. फिलहाल डीएम ने लोगों के कागजात जमा कर आगे की कार्रवाई के लिए आदेश दे दिया है. अब देखना ये है कि उनके इस आदेश से हजारों पीड़ितों की गाढ़ी कमाई कब तक वापस मिलती है.

रिपोर्ट : जीवेश तरुण     

HIGHLIGHTS

  • नन बैंकिंग कंपनियों के फर्जीवाड़े का खेल
  • हजारों लोगों की लूट ली पूरी जिंदगी की कमाई
  • बेगूसराय में भी सामने आया फर्जीवाड़े का मामला
  • धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने DM से लगाई गुहार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Begusarai Police Begusarai News Begusarai DM
Advertisment