Advertisment

पकड़ौआ विवाह: इलाज के लिए निकले डॉक्टर का अपहरण कर करा दी शादी

बिहार के बेगूसराय जिले से एक बार फिर 'पकड़ौआ विवाह: इलाज के लिए निकले डॉक्टर का अपहरण कर करा दी शादी विवाह' का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक यहां एक पशु चिकित्सक का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराई गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Pakadwa Shadi

पकड़वा विवाह: इलाज के लिए घर से निकले डॉक्टर को अपहरण कर करा दी शादी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

बिहार के बेगूसराय जिले से एक बार फिर 'पकड़ौआ विवाह: इलाज के लिए निकले डॉक्टर का अपहरण कर करा दी शादी विवाह' का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक यहां एक पशु चिकित्सक का अपहरण कर उसकी जबरन शादी कराई गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  जानकारी के अनुसार, तेघरा थाना क्षेत्र के पिधौली गांव के निवासी पशु चिकित्सक सत्यम कुमार झा सोमवार दोपहर मवेशियों के इलाज के लिए गए थे, तभी कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और जबरन एक लड़की से शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ : बोरवेल में 105 घंटे तक फंसे रहे राहुल ने दी मौत को मात

पिता वीडियो भेजकर दी गई सूचना
सत्यम के पिता सुबोध कुमार झा ने बताया कि जब सत्यम शाम तक घर नहीं लौटा, तो हमने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान  वह रात में भी नहीं लौटा। इसके बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह मेरे फोन पर एक वीडियो क्लिप आई, जिसमें मेरा बेटा एक लड़की के साथ बैठा था और शादी हो रही थी. जबरिया शादी के शिकार डॉ. के पिता ने इसके बाद तेघरा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
तेघरा थाने के एसएचओ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमें पकड़वा शादी के संबंध में एक शिकायत मिली है. मामले की जांच चल रही है. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार के बेगूसराय में पशु चिकित्सक की जबरन कराई शादी
  • इलाज के लिए निकले डॉक्टर को पकड़कर करा दी गई शादी
  • पीड़ित डॉ. के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर

Source : News Nation Bureau

pakadwa vivah pakadwa shadi pakadua marriage in bihar pakadwa vivah in bihar forceful marriage pakadua shadi pakadwa shadi in bihar pakadua vivah
Advertisment
Advertisment
Advertisment