लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
रांची हाई कोर्ट ने चारा घोटाले मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव ने अपनी बीमारी का हवाला देत हुए हाई कोर्ट से ज़मानत मांगी थी।
बता दें कि लालू प्रसाद को वर्ष 1992-93 में चाईबासा कोषागार से 33.67 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया था। साथ ही उन्हें साढ़े तीन साल जेल की सजा भी सुनाई गई थी।
लालू प्रसाद पर चारा घोटाले से संबंधित डोरांडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने के मामले में भी सुनवाई चल रही है।
Fodder Scam: Lalu Prasad Yadav's bail plea rejected by Jharkhand High Court in Deoghar Treasury matter. He was earlier sentenced for three and a half years in the case by a CBI court. pic.twitter.com/ZIauSnDhFQ
— ANI (@ANI) February 23, 2018
सीबीआई ने इस मामले में गवाहों को पेश किया है और न्यायालय में इस मामले की सुनवाई प्रतिदिन के आधार पर हो रही है।
और भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने हांग-कांग समेत कई भारतीय बैंक को लिखा ख़त, कहा- अनियमितताओं की हो जांच
Source : News Nation Bureau