logo-image

बिहार में आंशिक बदली छाई, उमस भरी गर्मी जारी

इस बीच, तापमान में भी शुक्रवार की तुलना में वृद्घि दर्ज की गई है.

Updated on: 20 Jul 2019, 12:02 PM

New Delhi:

बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं तथा वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच, तापमान में भी शुक्रवार की तुलना में वृद्घि दर्ज की गई है. राजधानी पटना का शनिवार का न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, परंतु बारिश की उम्म्ीाद नहीं है. इस दौरान उमस भरी गर्मी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- बिहार और असम में बाढ़ से करीब 150 लोगों की मौत, 1.15 करोड़ लोग प्रभावित

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, गया का 26.6 डिग्री और पूर्णिया में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 38.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.