बिहार के सीतामढ़ी जिले में नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से शहर समेत पूरा जिला भीषण बाढ़ की चपेट में आ गया है. जिले की सड़कों के टूटने से जिला मुख्यालय का कई प्रखंडों से संपर्क भंग हो चुका है. तो कहीं तटबंधों के टूटने के कारण जिले के 90 प्रतिशत लोग इस भीषण तबाही से त्रस्त हैं. वहीं कई तटबंधों पर बढ़ रहे पानी के दवाब से बाढ़ की आशंकाओं के साये के बीच किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे लोग अब बागमती मैया को मनाने के लिए पूजा अर्चना में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार : रेल परिचालन पर दिख रहा बाढ़ का असर, कई के बदले रूट तो कई रद्द
अधवारा समूह की नदी बागमती के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सीतामढ़ी के ग्रामीण इलाके पूर्णतः डूब गए हैं जिसको लेकर अब ग्रामीण पुरोहितों से बागमती को आधार बना इस भीषण त्रासदी के लिए वरुण देव को मनाने में लगे हैं. हलांकि स्थानीय ग्रामीण सहित जिला प्रशासन तटबंध की सुरक्षा में लगे हुए हैं. लेकिन नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण अब भी जिले पर बाढ़ का खतरा मंडराया हुआ है. गौरतलब है कि जिले में अब तक बाढ़ से कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : Adityanand Arya