बिहार में जारी रहेगा बाढ़ का तांडव, 12 जिलों का हाल-बेहाल, 16 लाख लोग हुए बेघर

बिहार में गंगा नदी विकराल रूप ले चुकी है. कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेशभर में अब तक 16 लाख लोग बाढ़ की वजह से बेघर हो चुके हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bihar flood

बिहार में मानसून के दोबारा एंट्री से जहां प्रदेशवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंगा नदी उफान पर है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भागलपुर, बेगूसराय में बाढ़ ने लाखों परिवार को बेघर कर दिया है. अब तक बाढ़ पीड़ितों की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. ऐसी गंभीर स्थिति पैदा हो चुकी है कि राजधानी पटना समेत आस-पास के कई इलाकों में गंगा नदी का पानी घुस गया है. 

Advertisment

बिहार से 16 लाख लोग हुए बेघर

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो गंगा के किनारे बसे 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए सरकार 12 जिलों में 8 राहत शिविर चला रही है और बाढ़ में फंसे लोगों का लगातार रेस्क्यू कर रही है. बाढ़ में फंसे लोगों को बड़ी संख्या में वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

12 जिलों में बाढ़ का तांडव

प्रदेश में जो जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उसमें राजधानी पटना समेत भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, समस्तीपुर, सारण, लखीसराय, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर शामिल है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ही हाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. 

गंगा नदी ने लिया विकराल रूप

वहीं, रविवार को तो बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया. इसकी वजह से इस रूट की कई रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया तो वहीं कई ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया. बिहार में पिछले 12 सालों में यह पांचवीं बार है, जब गंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया.

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर शिक्षिका के फाड़ दिए कपड़े, छीना दुपट्टा, फिर सड़क पर गिराकर किया ऐसा हाल

गंगा नदी के किनारे बसी है बड़ी आबादी

बिहार में बड़ी आबादी गंगा के किनारे बसी हुई है. जैसे-जैसे नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग बेघर होते जा रहे हैं. सरकार राहत बचाव कार्य के बावजूद लोग घरों की छतों पर रहने को मजबूर है. इसे देखते हुए प्रदेशभर में कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. तो बाढ़ की वजह से कुछ इलाकों का संपर्क भी टूट चुका है. लोग जान जोखिम में डालकर अपनी जरूरत की चीजें जुटा रहे हैं. 

कुछ सेकेंड में जलमग्न हुआ दो मंजिला इमारत

बीते दिन बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही सेकेंड में एक दो मंजिला इमारत बाढ़ के पानी में समा गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई मकान नजरों के सामने ही गंगा मं विलीन हो जा रहे हैं. लोग जान बचाकर भागने को मजबूर हैं. बाढ़ ग्रसित इलाकों में सरकारी कैंप लगाए गए हैं. लगातार लोगों को बचाकर सरकारी कैंप तक लाया जा रहा है. 

 

hindi news Bihar Flood Ground Report bihar flood alert bihar flood Bihar News
      
Advertisment