वो दिन दूर नहीं, जब दरभंगा के लोग भी हवा में उड़ने का आनंद ले सकेंगे. क्योंकि दरभंगा से यात्री विमान सेवा शुरू होने की हर विघ्न-बाघा अब दूर हो गई है. अब जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जग गई है. दरभंगा वायु सेना केंद्र के विंग कमांडर राजीव रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि दरभंगा से उड़ान भरने के लिए जितने भी कागजी काम लटके थे, अब पूरे हो गए हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो छह महीने के अंदर दरभंगा से यात्री विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
वायुसेना केंद्र पर आज भी दिल्ली और पटना से एक टीम पहुंची थी. टीम ने रनवे से लेकर हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही यहां कंस्ट्रक्शन के काम भी शुरू होने वाले हैं. अब सिर्फ शिलान्यास की तिथि निर्धारित होनी बाकी है. दरअसल दरभंगा वायुसेना केंद्र से यात्री विमान सेवा शुरू करने की घोषणा बहुत पहले ही हो चुकी है और कई बार कुछ कारणों से विमान सेवा शुरू होने में रुकावट भी आई. लेकिन अब सभी समस्याओं का समाधान होने के बाद दरभंगा वासियों के लिए नए वर्ष में घरेलु उड़ान सेवा किसी बड़े तोहफे से काम नहीं होगा. दरभंगा से प्रतिदिन तीन विमान अलग-अलग जगहों के लिए उड़ान भरेगी, जिसमें दरभंगा से मुम्बई, दरभंगा से दिल्ली और दरभंगा से बेंगलुरू शामिल हैं.
Source : Amit Kumar