/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/10/patnablast-70.jpg)
राजधानी पटना में बम ब्लास्ट, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, 7 लोग घायल( Photo Credit : News State)
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एक घर के अंदर बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हो गया है. इस घटना में करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के दो घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सोमवार की सुबह हुए बम विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों को अभी भी दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः पटनाः इंसाफ मांगने पहुंचे युवक ने CM आवास के बाहर की आत्मदाह की कोशिश
यह ब्लास्ट राजधानी के गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड स्थित एक घर में हुआ है. काफी दूर तक धमाके की आवाज लोगों की सुनाई पड़ी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला. इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
Bihar: Five people injured in an explosion at a house in Patna. Police say, "It seems a bomb that had been kept at this house exploded, damaging two houses. Injured people have been shifted to a hospital". pic.twitter.com/b2EG4zDgIt
— ANI (@ANI) February 10, 2020
पुलिस अधीक्षक (नगर) डी अमरकेश ने बताया कि घायलों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ. घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारण पडोस का एक अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह भी पढ़ेंः न्याय के लिए थाने पहुंची महिला से दुष्कर्म कोशिश, थानाध्यक्ष पर लगे आरोप
स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे तीन सिलेंडर में नहीं, बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है. विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है. किराएदार वाहन चालक है. पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.
Source : News Nation Bureau