राजधानी पटना में बम ब्लास्ट, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, 7 लोग घायल

बिहार की राजधानी पटना में एक घर के अंदर बम ब्लास्ट हो गया है. इस घटना में करीब 5 लोगों के घायल होने की खबर है.

बिहार की राजधानी पटना में एक घर के अंदर बम ब्लास्ट हो गया है. इस घटना में करीब 5 लोगों के घायल होने की खबर है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
राजधानी पटना में बम ब्लास्ट, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, 7 लोग घायल

राजधानी पटना में बम ब्लास्ट, पूरे इलाके में मची अफरा तफरी, 7 लोग घायल( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एक घर के अंदर बम ब्लास्ट (Bomb Blast) हो गया है. इस घटना में करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के दो घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सोमवार की सुबह हुए बम विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों को अभी भी दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पटनाः इंसाफ मांगने पहुंचे युवक ने CM आवास के बाहर की आत्मदाह की कोशिश

यह ब्लास्ट राजधानी के गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड स्थित एक घर में हुआ है. काफी दूर तक धमाके की आवाज लोगों की सुनाई पड़ी. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला. इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) डी अमरकेश ने बताया कि घायलों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ. घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारण पडोस का एक अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

यह भी पढ़ेंः न्याय के लिए थाने पहुंची महिला से दुष्कर्म कोशिश, थानाध्यक्ष पर लगे आरोप

स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे तीन सिलेंडर में नहीं, बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है. विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है. किराएदार वाहन चालक है. पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Bomb Blast Patna Patna Bomb Blast
      
Advertisment