/newsnation/media/media_files/2025/08/22/tej-pratap-yadav-news-2025-08-22-07-30-47.jpg)
Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं. नवंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं. लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. वहीं बीते कुछ दिनों से बिहार की सियासत में चर्चा का विषय रहे पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज बयान सामने आया है. अपने इस बयान में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने के लिए एक दो नहीं बल्कि 5 लोगों ने मिलकर साजिश रची है.
क्या बोले तेज प्रताप यादव
लालू यादव के बड़े लाल जिन्हें वह अपनी पार्टी और घर से बेदखल कर चुके हैं उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज प्रताप ने कहा- 'पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी तबाह कर दी है. ये लोग मेरे खुशमिजाज स्वभाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और इसलिए मेरे करियर को खत्म करने के लिए इन लोगों ने मिलकर साजिश रची है. इसको लेकर मैं कोर्ट जाऊंगा और कानूनी लड़ाई भी लडूंगा. मुझे लगता है कि इन लोगों ने राजनीतिक दलों से पैसे लिए और मेरी छवि खराब करने का काम किया.'
युवाओं में मेरे लिए क्रेज
तेज प्रताप यादव ने ये भी कहा कि, बिहार में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और युवाओं में मेरे लिए क्रेज है. मैं जल्द ही इन पांच परिवारों के लोगों के नाम सबके सामने रखूंगा. इन साजिशकर्ताओं का पटना से दिल्ली तक गिरोह है. वे राजद में हुआ करते थे, लेकिन अपने कुकर्मों के कारण निष्कासित कर दिए गए थे. इन लोगों के पास सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने और दूसरों की छवि खराब करने के अलावा कोई और काम नहीं है.
बता दें कि तेज प्रताप यादव का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी से बेहतर पीएम होंगे अखिलेश यादव, ये क्या बोल गए तेज प्रताप?