बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक ने पुलिस की गाड़ी कौ रौंदा, 5 लोगों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक ने पुलिस की गाड़ी कौ रौंदा, 5 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की दो गाड़ियों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Advertisment

चार पुलिसकर्मी और एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 पुलिसवाले बुरी तरह घायल हैं। बताया जा रहा है ये हादसा अहले सुबह पानापुर के अकुराहां ढाला के पास हुआ जिसमें 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

घायल होने वाले दो पुलिस अधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद (डीएसपी पश्चिम) और थाना प्रभारी ध्रुवनाथ झा हैं। दोनों अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने महागठबंधन में टूट के लिए RJD को ठहराया जिम्मेदार

गौरतलब है कि पुलिस शराबी की तस्करी की खबर मिलने के बाद छापेमारी कर रही थी लेकिन उसी दौरान तेज रफ्तार केंटेनर ने वहां डीएसपी और थाना प्रभारी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: शरद यादव के खिलाफ एकजुट हुई नीतीश की जेडीयू, चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी सिंबल पर ठोका दावा

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरपुर में ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को रौंदा
  • चार पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की हादसे में मौत

Source : News Nation Bureau

Bihar Muzaffarpur Road Accident Accident in Muzaffarpur
Advertisment