Advertisment

बिहार : 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन

जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रात दस बजे जयपुर से 24 डिब्बों वाली यह ट्रेन रवाना हुई थी और शनिवार को करीब दो बजे पहुंची.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पटना पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने के साथ ही विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की कवायद तेज हो गई है. देशभर में कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जो प्रवासी मजदूरों को कोरोना संकट के बीच उनके घर पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में 1200 प्रवासी मजदूरों को जयपुर से लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को पटना (Patna) पहुंची. यात्रियों को दानापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. अपने राज्य में लौटे प्रवासी मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की मौत, 45 साल के शख्स ने तोड़ा दम

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा, 'दानापुर रेलवे स्टेशन के साथ में रेलवे स्कूल है इन लोगों को वहां ले जाया जाएगा और वहां पर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. हम यहां इनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे और बसों के माध्यम से संबंधित ज़िलों में भेजा जाएगा.'

उधर, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रात दस बजे जयपुर से 24 डिब्बों वाली यह ट्रेन रवाना हुई थी और शनिवार को करीब दो बजे पहुंची. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके लिए 20 मेडिकल टीमें लगायी गई हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार : किस जोन (Zone) में है आपका शहर, जानिए यहां

पटना के संभागीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें भोजन देकर फिर बसों से संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इन यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पर करीब 100 बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इन बसों में बैठने की व्यवस्था एक दूसरे से दूरी के नियम को ध्यान में रखकर की गई है. बसों में आधी सीटें ही भरेंगी.

यह वीडियो देखें: 

Bihar migrant workers Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment