पाटलिपुत्र में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सांसद

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग हुई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Firing on ramKripal Yadav

फाइल फोटो( Photo Credit : social media)

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर फायरिंग हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह समर्थकों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. फायरिंग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 7 बजे की है. जब सांसद पटना के मसौढ़ी इलाके में दौरे पर थे. इसी दौरान हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि वहां किसी को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद बिहार पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर हमलावरों की छानबीन में लग गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Ramkripal attack Ramkripal Yadav Patna Ramkripal Yadav
      
Advertisment