कटिहार में जमीन विवाद के चलते बवाल! बंबारी से गूंज उठा शहर, एक की मौत

Bihar Crime: कटिहार में शनिवार को जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसके चलते दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया.

Bihar Crime: कटिहार में शनिवार को जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसके चलते दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Katihar crime

Bihar Crime: बिहार के कटिहार में शनिवार को जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसके चलते दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया. पूरा मामला मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिनडा ग्राम का है. 

Advertisment

इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि सरकारी ऑर्डर के बावजूद वो खेत जोतने लगे थे. ऐसे में जब उनको रोकने की कोशिश की तो उनकी तरफ से कई राउंड फायरिंग और बमबाजी हो गई. इतना ही नहीं दो ट्रैक्टर भी आग के हवाले कर दिये गये. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. 

डरे हुए हैं लोग

वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव पसर गया है और लोग भी डरे हुए हैं. यहां पुलिस मौके पर कैंप पर उतर आई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है. मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि इस पूरे मामले में एक की मौत हुई और एक घायल हुआ है. इलाज के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं. चार लोगों की इस मामले में हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है.

दरअसल, मौके पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीबारी में कुछ लोगों को भी गोली लगने की सूचना आ रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह कटिहार जिले में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था. यहां आदिवासियों की भीड़ ने जमीन पर कब्जा किया था और इस मामले में राजनीति भी गर्म हो गई थी. इसके चलते जमकर हंगामा बरपा था.

Bihar News Bihar crime Bihar Crime Hindi News Katihar News Land Dispute Katihar crime News katihar crime
Advertisment