शॉर्ट सर्किट के बाद अस्पताल में फैली आग और फिर धुंए में फस गए 11 नवजात

धुएं से हुई परेशानी को देखते हुए एएनएम ने किसी तरह बच्चों को एसएनसीयू वार्ड से बाहर निकाला. एएनएम ने बताया कि एसएनसीयू में इमरजेंसी विंडो या गेट नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हुई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
शॉर्ट सर्किट के बाद अस्पताल में फैली आग और फिर धुंए में फस गए 11 नवजात

बिहार के लखीसराय की घटना

बिहार के लखीसराय में गुरुवार देर रात सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड जिस में नवजात बच्चे को रखा जाता है उसमें अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग के कारण फैला धुआं पूरे कैंपस में फैल गया, जिससे एसएनसीयू में 11 नवजात बच्चे फस गए. उस धुएं से हुई परेशानी को देखते हुए एएनएम ने किसी तरह बच्चों को एसएनसीयू वार्ड से बाहर निकाला. एएनएम ने बताया कि एसएनसीयू में इमरजेंसी विंडो या गेट नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में उतर रहा बाढ़ का पानी, टूटे तटबंध किए जा रहे दुरुस्त

जिस जगह पर शॉर्ट सर्किट से आग और धुआं निकल रहा था उसी रास्ते से किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला गया. इस कारण 1 घंटे तक एसएनसीयू वार्ड में अफरा-तफरी मची रही, सभी बच्चों के अभिभावक परेशान थे कि कहीं कुछ अनहोनी ना हुआ हो. लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए, करीब 2 घंटे के बाद स्थिति सामान्य होने पर टेक्नीशियन के द्वारा बिजली सुचारू रूप से चालू की गयी तब जाकर सभी बच्चों को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक सुरेश रन ने कहा कि पिछले 16 जुलाई को भी यह घटना हुई थी. सदर अस्पताल के डी एस सिविल सर्जन सहित कई पदाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई बावजूद इसके अभी तक किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बताया गया सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

Source : Ajay

Fire Bihar Govt Nitish Kuma HOSPITAL Short Circuit
      
Advertisment