बिहार के दो जिलों में आग का तांडव देखने को मिला. जिसमें बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. पटना में IOC गोदाम के पास भीषण आग लग गई. जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि कैसे लगी ये साफ नहीं हो पाया है. वहीं, सुपौल के निर्मली शहर में एक डंपिंड यार्ड में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसका काला धुआं शहर कई इलाकों में फैल गया और कुछ देर तक लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हुईं. हालांकि आग को बुझा लिया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड को इलके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गोदाम के पास लगी भीषण आग
पटना के सिपारा में IOC गोदाम के पास देर रात भीषण आग लग गई. आग की वजह से सिपारा पेट्रोलियम तेल डिपो में अफरातफरी मच गई. आग इतनी मयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आपको बता दें कि सिपारा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बड़ा गोदाम है. आग के लिहाज से काफी सेंसेटिव एरिया है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल लगने आग के कारणों पता नहीं चल पाया है.
सुपौल के निर्मली शहर में दिखा आग का कहर
सुपौल के निर्मली शहर में आग का कहर देखने को मिला है..शहर के सड़क किनारे डंपिंग जोन में भीषण आग लग गई. घटना कल देर शाम कैलाश गैस एजेंसी के गोदाम के पास की है. आग इतनी भीषण थी कि शहर के कई इलाकों में काला धुआं फैल गया और लोगों को सांस तक लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि घटना के दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
HIGHLIGHTS
.पटना के IOC गोदाम के पास लगी आग
.आग लगने से इलाके मचा हड़कंप
.दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
.आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
Source : News State Bihar Jharkhand