नए नागरिकता कानून को लेकर देश में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है. शाहीन बाग में जहां लोग इस कानून के विरोध में हैं. वहीं बीजेपी से जुड़े लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. सीएए के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया था. जिसे लेकर बिहार के सीतामढ़ी में हिंसा हुई. सीएए के विरोध और समर्थन में उतरे दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिले के बोखड़ा प्रखंड में भाउर चौक पर एनआरसी और सीएए के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदी का नेतृत्व कर रहे कुलदीप प्रसाद का कहना है कि बंदी के दौरान झिटकी गांव से एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे लोगों का जत्था बोखड़ा प्रखंड चौक की ओर जा रहा था. तभी भाउर चौक के पास कुछ लोगों ने जुलूस पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की लड़ाई में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau