कटिहार में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 25 से 30 घर जलकर हुए राख

कटिहार में आज प्रशासन की लापरवाही के कारण पच्चीस से तीस घर देखते ही देखते जल कर राख हो गए. जिससे लाखों का नुकसान लोगों को हुआ है. बताया जा रहा है कि एक घर में बीच दोपहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.

कटिहार में आज प्रशासन की लापरवाही के कारण पच्चीस से तीस घर देखते ही देखते जल कर राख हो गए. जिससे लाखों का नुकसान लोगों को हुआ है. बताया जा रहा है कि एक घर में बीच दोपहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
aaglgi

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

कटिहार में आज प्रशासन की लापरवाही के कारण पच्चीस से तीस घर देखते ही देखते जल कर राख हो गए. जिससे लाखों का नुकसान लोगों को हुआ है. बताया जा रहा है कि एक घर में बीच दोपहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन गाड़ी छोटी थी. जिस कारण वो आग पर काबू नहीं पा सकी और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया देखते ही देखते आस पास के सभी घर इसके चपेट में आ गए. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा.   

Advertisment

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग 

दरअसल मनिहारी अमदाबाद नगर पंचायत अंतर्गत बाखरगंज में दोपहर करीब 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. इस आगलगी की घटना में 12 से अधिक परिवारों का पच्चीस से तीस घर देखते ही देखते जल कर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अशोक मंडल के घर आग की लपेटे उठी और आग की लपेट इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग पूरी तरफ फैल गई. कुछ ही पलों में घर जल कर राख हो गया यहां तक कि लोगों को अपने घर से सामान भी निकालने का मौका तक नहीं मिला. खाने पीने के समान, बर्तन, मवेशी के साथ साथ अन्य सभी समान जल कर राख हो गया. 

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित ट्रक ने 6 से अधिक लोगों को कुचला, 2 लोगों की मौत

लोगों में फुट पड़ा आक्रोश 

ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची थी. जिसने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन कुछ ही पलों में दमकल की गाड़ी ने दम तोड़ दिया. जिससे लोगों में आक्रोश फुट पड़ा, बड़े दमकल की गाड़ी नहीं होने के कारण अधिक घर जल कर राख हो गया और दमकल की गाड़ी मुख्य दर्शक बनकर सब कुछ देखते रह गई. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमदाबाद में दमकल की बड़े गाड़ी की बहुत पहले से मांग की जा रही है लेकिन बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों नेअब तक गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई है. जिसका परिणाम आम जन को अपना आशियाने खो कर चुकाना पड़ रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • पच्चीस से तीस घर जल कर हो गए राख 
  • शॉर्ट सर्किट से घर में लग गई आग 
  • प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश फुट पड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Katihar News Bihar Crime News Katihar crime News katihar police
      
Advertisment