Patna massive fire: राजधानी पटना में लगी भीषण आग, जायजा लेने के लिए सबसे पहले पहुंचे तेज प्रताप

राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है,  जहां पुनाईचक इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. बता दें कि शास्त्रीनगर इलाके में शास्त्री नगर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर अचानक भीषण आग लग गई.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
patna massive fire

राजधानी पटना में लगी भीषण आग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है,  जहां पुनाईचक इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. बता दें कि शास्त्रीनगर इलाके में शास्त्री नगर थाना से महज 100 मीटर दूरी पर अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 200 से ज्यादा झोपड़िया जलकर राख हो गई है. फायर ब्रिगेड की करीब 12 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक आग लगी और देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav : बिहार में हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर सरकार, पटना हनुमान मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

लाखों का सामान जलकर खाक

तेज हवा चलने की वजह से आग तेजी से आस-पास के इलाके में फैल गई. यहां तक कि कई पेड़ों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की जिंदगीभर की कमाई इन जलकर खाक हो गई. अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.  जहां पर आग लगी है, ठीक उसके बगल में एलएनजेपी अस्पताल है. आग थोड़ी भी आगे बढ़ती तो इस अस्पताल पर भी खतरा हो सकता था.

पटना में लगी भीषण आग

राजवंशी नगर सर्वे ऑफिस के पास लगी आग की खबर मिलते ही माननीयवन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव जी घटनास्थल पर सबसे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने स्थिति का जायजा लिया. फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है. दरअसल, अपने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मंत्री जी ने देखा कि आसमान में धुएं का गुबार फैला हुआ है. स्थिति की गंभीरता पता करने के बाद तुरंत आवास से ही फायर ब्रिगेड को वायरलेस करवाया. इस दौरान पता चला कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसी हुई है, जिसके बाद अपने कारकेड के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की.

जिलाधिकारी ने आगलगी पर दिया बयान

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का आगलगी पर बयान आया है. उन्होंने कहा कि शास्त्रीनगर इलाके में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. 80 घर पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए 2 दिनों तक कम्युनिटी किचन चलाया जाएगा. पीड़ित परिवार को तत्काल नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी, पर प्रशासन के लोग 24 घंटे यहां पर मुस्तैद रहेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो.

HIGHLIGHTS

  • पटना में लगी भीषण आग
  • जायजा लेने पहुंचे तेज प्रताप
  • आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड की टीम

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Fire Fire News tej pratap hindi news update patna massive fire bihar local news bihar latest news
      
Advertisment