Bihar News: स्कूल बस और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, कई छात्र हुए घायल

पटना में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 से भी अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पटना में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 से भी अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
skolbus

भीषण टक्कर( Photo Credit : फाइल फोटो )

पटना में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 से भी अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल स्कूल के बस और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना खतरनाक था कि किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला गया. 

Advertisment

बच्चों को लेकर जा रही थी बस 

घटना गौरीचक थाना के पावर ग्रिड के पास की है. बताया जा रहा है कि जब स्कूल बस सुबह सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी तब ही अचानक विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी. जिससे बस के अंदर सवार छात्र घायल हो गए. गनीमत रही की स्थानीय लोग तुरंत ही मौके पर आ गये और सभी को बस से बाहर निकाला. जिसके बाद ऑटो की मदद से घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. कई छत्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक ने नया फरमान किया जारी, अब हर महीने होगा स्कूलों का निरीक्षण

अफरा तफरी का हो गया माहौल 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि बताया कि सभी छात्र-छात्राएं फिलहाल सुरक्षित हैं. सभी को खतरे से बाहर निकाल लिया गया है. स्कूल बस प्राइवेट स्कूल की थी. परिजनों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया है. फिलहाल पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  • 6 से भी अधिक स्कूली छात्र हो गए घायल 
  • बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती 
  • अफरा तफरी का हो गया माहौल 
  • बच्चों को लेकर जा रही थी बस 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Patna Crime News patna police news
Advertisment