मोतिहारी में महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत, पिता बोले-ड्यूटी को लेकर थी परेशान

मोतिहारी में महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है.

मोतिहारी में महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है.

author-image
Jatin Madan
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मोतिहारी में महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है. मिली जानकारी के अनुसार जेल के बाहरी कैंपस में महिला सिपाही का कमरा था. महिला सिपाही मोतिहारी सेंट्रल जेल में तैनात थी. शव मिलने के बाद जेल प्रशासन ने डीएम और एसपी को घटना की सूचना दी. अधिकारियों के निर्देश पर सदर एसडीओ और सदर एएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जेल प्रशासन ने परीजनों को भी सूचना दी है. 

जेल के बाहरी कैंपस में था महिला सिपाही का कमरा

Advertisment

मृतक महिला सिपाही का नाम किरण कुमारी है और वो सीवान की रहने वाली थी. ड्यूटी के बाद वह जेल के बाहरी कैंपस में बने बैरक क्वार्टर में रहती थी. सुबह में ड्यूटी से आने के बाद किरण ने आखिरी बार अपने घर पर फोन कर बात की थी. इसके बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. दूध देने जब उसके कमरे पर शख्स आया तो किरण ने गेट नहीं बोला. जिसके बाद कमरे में झांक कर देखने पर उसका शव फंदे से लटका मिला. मामले की जानकारी जेल अधीक्षक को भी दी गई और गेट तोड़कर फंदे से उसके शव को उतारा गया. 

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

पिता बोले-ड्यूटी को लेकर थी परेशान 

किरण के मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन मोतिहारी पहुंचे. किरण के पिता रामेश्वर यादव ने बताया कि किरण ड्यूटी को लेकर परेशान थी. आपको बता दें कि किरण कुमारी और उसके भाई लालू कुमार का वर्ष 2008 में एक साथ बिहार पुलिस में बहाली हुई थी. किरण की 2021 में मोतिहारी सेंट्रल जेल में पोस्टिंग हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सदर एएसपी आईपीएस राज और एसडीओ को जांच लिए भेजा. फिर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई. एफएसएल की जांच के बाद मृतका का शव फंदा से उतारा गया. 

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल जेल की एक महिला कक्षपाल का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. एफएसएल की टीम को बुलाई गई है.  जांच किया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

HIGHLIGHTS

  • महिला सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत
  • कमरे में फंदे से लटका मिला महिला का शव
  • जेल के बाहरी कैंपस में था महिला सिपाही का कमरा
  • मोतिहारी सेंट्रल जेल में तैनात थी महिला सिपाही

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News suicide Motihari News Motihari Police
Advertisment