/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/14/25-bihar-paramedical-exam_2018051414461996_650x.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों के कपड़ों की बांह को काटे जाने का मामला सामने आया है। परीक्षा की निरीक्षक ने पेपर देने जा रही महिला उम्मीदवारों के कुर्ते की आस्तीन को ब्लेड से काट दिया।
एएनआई एजेंसी से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड के बारे में पहले से ही नोटिस जारी कर दिया गया था। वहीं लड़कियों का दावा है कि उनके कुर्ते की आस्तीन को जबरदस्ती काटा गया। हालांकि मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा अधिकारी का दावा है कि लड़कियों मे ऐसा खुद ही किया।
एक उम्मीदवार का कहना है कि हमें बताया गया था कि तब तक परीक्षा में लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक आस्तीन (कपड़े की बांह) हटा नहीं दिए जाते हैं। महिला शिक्षिकाओं ने ब्लेड का उपयोग करके आस्तीन काट दिया।
Bihar: Candidates allege that sleeves of their clothes were cut using blades before sitting for Bihar paramedical exam in Muzaffarpur, a candidate says, 'We were told we'll not be allowed to write the exam until sleeves are removed. Sleeves were cut using blades by lady teachers' pic.twitter.com/dr5hbkcY8o
— ANI (@ANI) May 14, 2018
मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, 'परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिये गए थे, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। निरीक्षक ने ऐसा जबरदस्ती नहीं किया बल्कि लड़कियों ने खुद से अपने कुर्ते की आस्तीन को जबरदस्ती काट दिया गया।'
इस घटना के चलते लड़कियों के परिवारजनों ने सेंटर के बाहर भारी प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मौत: पुलिस की चार्जशीट में शशि थरूर एकमात्र आरोपी
Source : News Nation Bureau