बेगूसराय में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग कर ली जान

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कपड़ा दुकान पर फायरिंग कर दुकानदार की हत्या कर दी.

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कपड़ा दुकान पर फायरिंग कर दुकानदार की हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
begusarai news

बेगूसराय में बेखौफ बदमाश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कपड़ा दुकान पर फायरिंग कर दुकानदार की हत्या कर दी. इस घटना से नाराज आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एनएच 28 को जामकर दिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं. यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेह गांव की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश कपड़ा दुकान पर पहुंचे और दुकानदार सुनील कुमार यादव को गोली मार दी. गोली लगने से सुनील कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोग फतेह गांव के पास एनएच 28 को जाम कर दिया और कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. 

Advertisment

घटना की सूचना पर बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक गोविंदपुर 3 पंचायत के राजापुर गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव है. सुनील कुमार फतेहा चौक पर कपड़ा का दुकान चला रहे थे. दुकान पर ही बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि  यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है या इसकी कोई ओर वजह है.

रिपोर्टर- कन्हैया कुमार झा

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update Begusarai Crime bihar latest news Crime news Bihar crime
Advertisment