बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने की फायरिंग, 6 लोगों को लगी गोली

बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग की घटना का अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक साथ कई लोगों को गोली मार दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bettiah firing

बदमाशों ने 6 लोगों को गोली मारी है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग की घटना का अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक साथ कई लोगों को गोली मार दी है. ये घटना बेगूसराय की गोलीकांड से मिलती-जुलती है. वारदात योग्गापट्टी थाने के डुमरी गांव की है. घटना के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बदमाशों ने 6 लोगों को गोली मारी है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों की फायरिंग में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल भी घायल हुआ है. बाइक सवार अपराधियों ने लोगों पर गोलियां बरसाई हैं.

Advertisment

मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि चार राउंड फायरिंग हुई है. घायलों में विजय पटेल और रुस्तम मिया का नाम बताया जा रहा है. घायलों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सुबह हुई फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वार्ड सदस्य राजा बाबू के गर्दन में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है. शूटरों को बाहर से बुलाया गया था. घटना के बाद भाग रहे एक शूटर को गांव वालों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Source : News State Bihar Jharkhand

Firing in Bettiah Bihar Firing Case Bettiah News Bettiah Firing
      
Advertisment