Crime: पिता ने मोबाइल के लिए शादीशुदा बेटी की कर दी पिटाई, स्थिति गंभीर

बगहा में एक पिता ने अपने बेटी की पिटाई इस कदर कर दिया कि उसकी स्थिति नाजुक बन गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.

बगहा में एक पिता ने अपने बेटी की पिटाई इस कदर कर दिया कि उसकी स्थिति नाजुक बन गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bagha news

पिता ने मोबाइल के लिए शादीशुदा बेटी की कर दी पिटाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बगहा में एक पिता ने अपने बेटी की पिटाई इस कदर कर दिया कि उसकी स्थिति नाजुक बन गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. दरअसल, शुक्रवार की रात्रि में लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला निवासी सागर बीन का मोबाइल उसकी बेटी ने कुछ समय के लिए ले लिया. फिर क्या था सागर बीना आग बबूला हो गया. देखते ही देखते अपने पुत्री के साथ मारपीट शुरू कर दिया, जिसमें बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बेटी ने बताया कि पिता ने मारते-मारते घर से बाहर निकाल दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में अनुमंडली अस्पताल लाया गया. चिकित्सक डॉ जियाउल हक़ ने बताया कि मारपीट के दौरान लड़की को सर पर और अंदरूनी चोट लग गई थी, जिसके कारण ब्लीडिंग रुक नहीं रही थी. लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Advertisment

शराबी पिता ने जमकर की पिटाई
लड़की की मां रामकली देवी ने बताया कि लड़की के पिता शराब पी रखे थे और वह मारपीट किए है. उसने खुलेआम कहा कि दारू हर जगह बिक रहा है, हमारे यहां खूब मिलता है. इधर लड़की का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. लड़की शादीशुदा है. 2 वर्ष पहले भाट भंवरी निवासी दीपक बीन के साथ लड़की की शादी हुई थी. लड़की एक बच्चे की मां भी है. हालांकि इस संबंध में अभी थाना पर आवेदन नहीं दिया गया है.

HIGHLIGHTS

. पिता का मोबाइल छूने पर जमकर हुई पिटाई

. बेटी की स्थिति गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Crime news latest news in Hindi Bihar Crime News Bagaha News
Advertisment