तीन बच्चों का बाप प्रेमिका से मिलने पहुंचा, गांव वालों ने ऐसी हालत में पकड़ा

जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड गांव में शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका की शादी का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला चर्चा में इसलिए बना हुआ है क्योंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
jamui shadi

तीन बच्चों का बाप है प्रेमी युवक.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड गांव में शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका की शादी का मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला चर्चा में इसलिए बना हुआ है क्योंकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने की खास वजह ये है कि प्रेमी और प्रेमिका ने शादी अपनी मर्जी से नहीं की है, बल्कि गांव वालों ने पकड़कर करवाई है. बताया जा रहा है कि जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों के पिता अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी. 

Advertisment

तीन बच्चों का पिता है युवक

वहीं, शादी कराने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत बेलाटांड गांव का बताया जा रहा है. जिसमें थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी अजय यादव और बेलाटांड गांव निवासी सावित्री कुमारी की शादी करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि अजय यादव शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. उसकी प्रेमिका सावित्री कुमारी भी शादीशुदा है, लेकिन उसके पति उसे छोड़ दिया था. जिस कारण वह अपने पिता के घर में रह रही थी.

यह भी पढ़ें : Bihar MLC Election: BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम की कर दी घोषणा, 5 सीटों के लिए होगा चुनाव

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था अजय

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह आए दिन अजय उसके घर में आता जाता था और चोरी-छिपे मिलता था. गुरुवार की रात अजय अपनी प्रेमिका सावित्री से मिलने के लिए पहुंचा था. जिसे स्थानीय युवकों ने उसे देख लिया और उसकी शादी करा दी. शादी करने का वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • जमुई में शादी का वीडियो वायरल
  • गांव वालों ने पकड़कर करवाई प्रेमी-प्रेमिका की शादी
  • तीन बच्चों का बाप है प्रेमी युवक

Source : News State Bihar Jharkhand

jamui Bihar news Jamui Viral Video Jamui Police jamui news Bihar News
      
Advertisment