Crime: धूमधाम से पिता ने रचाई थी बेटी की शादी, ससुराल में मिली लाश

जहानाबाद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

जहानाबाद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
suicide hanging

धूमधाम से पिता ने रचाई थी बेटी की शादी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सरकार व प्रशासन भले ही बेटियों को आगे बढ़ाने और समाज को जागरूक करने के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम का आयोजन करें, लेकिन आज भी हमारा समाज दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों से आजाद नहीं हुआ है. आज भी हमारे देश में, राज्य में, जिले में व कस्बे में कई लड़कियां इसी प्रथा का शिकार हो रही हैं. कभी किसी विवाहिता को दहेज के लिए इस कदर प्रताड़ित कर दिया जाता है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाती हैं तो कभी किसी की जान खुद ही दहेज के लालची लोग ले लेते हैं. जहानाबाद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

Advertisment

मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना काको थाना क्षेत्र के औलियाचक गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका खुशबू कुमारी की वर्ष 2016 में औलियाचक गांव निवासी अवधेश यादव के पुत्र चंदन कुमार से हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार धूमधाम से शादी रचाई गई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को बाइक और चेन के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे.

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन के बाद लालू यादव का पहला वीडियो, जानिए क्या बोले

परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. वही ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारी ने बताया कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुदखुशी की है. हालांकि मायके वालों की ओर से अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है.

HIGHLIGHTS

. दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदखुशी

. 2016 में धूमधाम से रचाई थी शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar crime Bihar local news update Latest Hindi news Crime News Bihar
      
Advertisment