बेटे के प्यार की सजा मिली पिता और भाई को, चार घंटे तक बेरहमी से की गई पिटाई

एक साल पहले बेटे ने भागकर एक युवती से विवाह किया था. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट ही नहीं लेकिन एक साल बाद इसकी सजा उसके पिता और भाई को मिली दोनों को रस्सी से हाथ पैर बांधकर चार घंटे तक पीटा गया.

एक साल पहले बेटे ने भागकर एक युवती से विवाह किया था. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट ही नहीं लेकिन एक साल बाद इसकी सजा उसके पिता और भाई को मिली दोनों को रस्सी से हाथ पैर बांधकर चार घंटे तक पीटा गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
father

रस्सी से बंधा पिता ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मोतिहारी में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है. जहां बेटे के प्यार करने की सजा उसके भाई और पिता को दी गई है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक साल पहले बेटे ने भागकर एक युवती से विवाह किया था. जिसके बाद दोनों वापस घर लौट ही नहीं लेकिन एक साल बाद इसकी सजा उसके पिता और भाई को मिली दोनों को रस्सी से हाथ पैर बांधकर चार घंटे तक पीटा गया. 

एक साल पहले छोटे बेटे ने किया था प्रेम विवाह 

Advertisment

मामला चकिया थाना क्षेत्र के शीतल पूरा सिरसापट्टी गांव की है. घायल पिता तुलसी राम ने बताया कि लगभग एक साल पहले मेरे छोटे बेटे राजेश राम ने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों कहीं और अपना जीवन जी रहे हैं. जिसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है कि वो कहां हैं और क्या करते हैं. अपने बड़े बेटे राजू कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हम सभी जमुना नगर में रह कर मजदूरी करते हैं. 

यह भी पढ़ें : BSEB ने छात्र के भविष्य के साथ किया खिलवाड़, हिंदी सब्जेक्ट की जगह कर दिया उर्दू

चार घंटे तक बेरहमी से की पिटाई 

उन्होंने बताया कि गांव में उनका घर गिर गया था जिसकी जानकारी मिलने पर वो दोनों घर के बिखरे पड़े मलबे को उठा रहे थे कि इसी दौरान लड़की पक्ष के पांच लोग वहां आ धमके और जबरन दोनों को घसिटते हुए अपने घर पर ले गये. जिसके बाद दोनों का मोबाइल फोन छीन लिया गया और रस्सी से हाथ पैर बांधकर करीब चार घंटे तक बेरहमी से पिटाई की गई. पिटाई से भाई का दाहिना हाथ और बायां पैर टुट गया है. मामले की सूचना जब पुलिस को हुई तो घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराया गया. जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. 

रिपोर्ट - रंजीत कुमार 

HIGHLIGHTS

  • बेटे के प्यार करने की सजा दी गई भाई और पिता को 
  • एक साल पहले भागकर बेटे ने एक युवती से किया था विवाह 
  • पिता और भाई को रस्सी से बांधकर चार घंटे तक पीटा गया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Viral Video Motihari News Motihari Police Motihari Crime News
Advertisment