अजगर ने मोटी बिल्ली को निगला, फिर जानिए क्या हुआ

लेकिन उसे पचाने में दिक्कत होने पर उसने उसे बाहर निकाल दिया. एक वनरक्षक ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की मदद से अजगर को बचाया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अजगर ने मोटी बिल्ली को निगला, फिर जानिए क्या हुआ

गुजरात के वड़ोदरा जिले की घटना( Photo Credit : (प्रतीकात्मक तस्वीर))

गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक मकान के पीछे 9 फुट के एक विशालकाय अजगर ने एक मोटी बिल्ली को निगल लिया. लेकिन उसे पचाने में दिक्कत होने पर उसने उसे बाहर निकाल दिया. एक वनरक्षक ने एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की मदद से अजगर को बचाया. वन रक्षक विजय परमार ने बताया कि वेजलपुर गांव में एक मकान के पिछवाड़े मंगलवार को अजगर ने बिल्ली को दबोच लिया था और उसे निगलने की कोशिश की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- समाज के ठेकेदारों ने जबरन कराई लड़के लड़की की शादी, Video हो रहा वायरल

इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने अजगर को देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परमार और स्थानीय गैर सरकारी संगठन 'वाइल्डलाइफ रेसेक्यू ट्रस्ट' के स्वयंसेवी घटनास्थल पहुंचे.

परमार ने कहा, अजगर लकड़ियों के ढेर के पीछे छुपा हुआ था, उसने बिल्ली को निगलने की कोशिश की लेकिन बाद में उसे लगा कि वह उसके लिए बहुत बड़ी है और उसने बिल्ली को बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के प्रयास के बाद, अजगर को बचाया गया और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Gujrat Python
      
Advertisment