इफको गोदाम में किसानों को खाद वितरण नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद किसानों ने जोरदार हंगामा किया. खाद वितरण नहीं होने से किसान परेशान थे. आखिरकार किसानों ने हंगामा शुरू किया. धीरे-धीरे मामला बढ़ने लगा, जिसके बाद सूचना मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह इफको गोदाम पहुंचे और किसानों से बातचीत की. इसके बाद विधायक इफको गोदाम के कर्मचारियों पर आग बबूला हो गए और जमकर फटकार लगाई. इधर नाराज किसान विधायक के सामने ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद विधायक ने किसानों को समझाया और मामले को शांत कराया. किसान मध्य रात्रि से ही खाद लेने के लिए इफको गोदाम पहुंचे थे.
विधायक महानंद सिंह ने बताया कि सुबह दो बजे से ही किसान खाद के लिए इफको गोदाम पहुंचे थे, लेकिन गोदाम के कर्मियों द्वारा किसानों को खाद वितरण नहीं किया जा रहा था और अंदर में फर्नीचर का काम कराया जा रहा था. उन्होंने कहा कि किसानों के काम को बाधित नहीं कर सकते. पहले किसानों को खाद वितरण करना चाहिए और बाद में फर्नीचर की काम कराने चाहिए, लेकिन गोदाम प्रबंधक के द्वारा किसानों के बीच खाद का वितरण नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मंत्री से की जाएगी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी. जिला कृषि पदाधिकारी और अधिकारी की अफसरशाही से किसानों के लिए समस्या पैदा हुई है.
Source : News Nation Bureau