/newsnation/media/media_files/2024/12/23/15UVQlB5nlgZOAQkGhHR.jpg)
BPSC Photograph: (गूगल)
Bihar Success Story: कहते हैं कि अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाती है, चाहे वह प्यार हो या सपना. इस कहावत को बिहार की बेटी सिंधु कुमारी ने सच साबित कर दिया है. सिंधु पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत कोटवा प्रखंड के वैरागी टोला की रहने वाली है. साधारण से परिवार में जन्मी सिंधु का हमेशा से एक ही सपना था कि वह सरकारी नौकरी करें. इसके लिए सिंधु ने काफी मेहनत की और आखिरकार उन्हें सफलता मिली.
बिहार की बेटी ने किया कमाल
सिंधु ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 5-5 सरकारी परीक्षाओं को क्लियर किया और अपने सपनों की तरफ आगे बढ़ी. सिंधु आज हर उस बच्चे के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है. गांव-शहर हर जगह सिंधु के सफलता की चर्चा हो रही है. सिंधु का बचपन से ही सरकारी नौकरी का सपना था. उसके पिता एक किसान हैं और माता गृहणी. खेती से जो पैसे आते थे, उसी से उनका परिवार चलता था. साधारण से घर में जन्मी सिंधु ने बड़े सपने देखें और आज उसे पूरा किया. सिंधु ने पांच बार सरकारी एग्जाम क्लियर किया.
यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लॉकर तोड़कर लूट को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
5 सरकारी नौकरी में हासिल की सफलता
सबसे पहले 2017 में बिहार पुलिस परीक्षा, 2021 में दरोगा परीक्षा, 2024 में बिहार पुलिस परीक्षा, 2024 में दो बार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा. एक बार 6-8 और एक बार 9-10वीं की भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की. जहां बच्चे एक सरकारी नौकरी निकालने का सपना देखते हैं. वहीं, पांच-पांच सरकारी नौकरी में सफलता हासिल कर सिंधु युवाओं के लिए बड़ी मिसाल बन चुकी है. हालांकि उनका इरादा शिक्षिका बन बच्चों को शिक्षा देने का है. वह अभी भी एक गांव के स्कूल में पढ़ाती हैं. आगे भी बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं.
सेल्फ स्टडी को दिया श्रेय
जब सिंधु से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह इसका सारा श्रेय सेल्फ स्टडी को देंगी. सिंधु ने यह बात जरूर कबूला कि एक बार उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस लिए थे, लेकिन उस क्लास के बाद भी वह एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई. जिसके बाद उन्होंने खुद ही अपनी नोट्स बनाई और सेल्फ स्टडी शुरू कर दी. सिंधु कभी भी समय देखकर पढ़ाई नहीं करती थीं, वह जब भी काम से फ्री होती थीं. वह पढ़ने बैठ जाती थी.