New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/05/tejashwi-yadav-50.jpg)
किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे तेजस्वी समेत RJD नेताओं पर मामला दर्ज( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे तेजस्वी समेत RJD नेताओं पर मामला दर्ज( Photo Credit : ANI)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही आरजेडी ने कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने का संकल्प लिया.
वहीं, गांधी मैदान में बिना इजाजत विरोध प्रदर्शन के मामले में तेजस्वी यादव समेत 18 आरजेडी नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इस साथ ही पांच सौ अज्ञात आरजेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
Bihar: Case registered against RJD leader Tejashwi Yadav & 18 others as well as 500 unidentified people for holding a protest without permission, against #FarmLaws, outside Gandhi Maidan in Patna today.
FIR registered under multiple sections of IPC and Epidemic Diseases Act. https://t.co/IuRESlSdp6
— ANI (@ANI) December 5, 2020
कल (शुक्रवार) आरजेडी ने धरना प्रदर्शन के लिये अनुमति मांगी थी. पटना समाहरणालय ने पत्र जारी कर कोविड का हवाला दे अनुमति देने से इंकार कर दिया था. बावजूद इसके आज गांधी मैदान के बाहर तेजस्वी यादव समेत राजद नेताओं ने प्रदर्शन किया. जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: सरकार-किसानों के बीच वार्ता रही बेनतीजा, 9 को होगी अगली बैठक
वहीं, धरना स्थल पर कांग्रेस और वाम दलों के साथ प्रदर्शन कर रहे आरजेडी नेता ने किसान संगठनों की ओर से आठ दिसंबर को बुलाए गए बंद का समर्थन किया. माकपा-माले (लिबरेशन) ने आरजेडी की ओर से आयोजित धरने में भाग नहीं लिया.
Source : News Nation Bureau