Advertisment

सरकार ने अपने फंडदाताओं के ​जरिए अन्नदाताओं को कठपु​तली बनाने का काम किया हैं: तेजस्वी यादव

कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर आज 'भारत बंद' (Bharat Bandh) बुलाया गया है, देशभर के किसान सड़क पर उतर रहे हैं. वहीं कई राजनीतिक पार्टियां भी सरकार के इस बिल के खिलाफ लगातार इसका विरोध कर रही हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Tejashwi Yadav

RJD leader Tejashwi Yadav( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर आज 'भारत बंद' (Bharat Bandh) बुलाया गया है, देशभर के किसान सड़क पर उतर रहे हैं. वहीं कई राजनीतिक पार्टियां भी सरकार के इस बिल के खिलाफ लगातार इसका विरोध कर रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने भी कृषि बिल को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इसके साथ ही इस बिल को पूरी तरह किसान विरोधी भी बताया है.

और पढ़ें: कृषि बिल: किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन जारी, रेलवे ट्रैकों पर डाला डेरा

तेजस्वी यादव ने कहा, 'सरकार ने अपने फंडदाताओं के ​जरिए अन्नदाताओं को कठपु​तली बनाने का काम किया है, ये पूरी तरह किसान विरोधी बिल हैं. इस सरकार ने ऐसा कोई भी सेक्टर छोड़ने का काम नहीं किया जिसका इन्होंने निजीकरण न किया हो. MSP का कहीं भी विधेयक में जिक्र नहीं है.'

 वहीं तेजस्वी यादव ने कृषि बिलों के विरोध में पटना में ट्रैक्टर चलाकर बिलों के खिलाफ अपना विरोध जताया.

वहीं दूसरी तरफ कृषि बिल के खिलाफ आज बिहार के दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है. राजद कार्यकर्ताओं ने भैंस पर बैठकर बिल का विरोध किया है.

बता दें कि करीब 18 राजनीतिक दलों के विरोध के बीच संसद द्वारा पारित फार्म बिल के विरोध में दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने शुक्रवार को 'भारत बंद' के समर्थन की घोषणा की है. पंजाब और हरियाणा के 31 किसान संगठन पहले से ही विरोध कर रहे हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में संसद सत्र के दौरान सरकार द्वारा पारित किए गए तीन फार्म बिलों के विरोध में देशभर में अखिल भारतीय किसान संघ (एआईएफयू), भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू), अखिल भारतीय किसान महासंघ (एआईकेएम) और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) और अन्य राजनीतिक रूप से समर्थित संगठनों ने किसानों से रैली निकालने व विभिन्न हिस्सों में धरना देने का आग्रह किया है.

Source : News Nation Bureau

तेजस्वी यादव Tejashwi yadav Farm Bills 2020 भारत बंद मोदी सरकार आरजेडी Modi Government किसान बिल farmer-bill किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment