बिहार: लापरवाही के कारण महिला की मौत, टॉर्च की रोशनी में किया था ऑपरेशन

बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था।

बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिहार: लापरवाही के कारण महिला की मौत, टॉर्च की रोशनी में किया था ऑपरेशन

टॉर्च की रोशनी में किया ऑपरेशन (ANI)

बिहार के सहरसा जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा टॉर्च से किये गए ऑपरेशन की लापरवाही का मामला सामने आया था। मरीज की जान से खिलवाड़ करते हुए डॉक्टरों ने बिजली न होने पर महिला का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में कर डाला। 

Advertisment

इस मामले में ताज़ा जानकारी के मुताबिक, महिला की देर रात मौत हो गई परिजनों का कहना है कि महिला की मौत प्रशासन और उनके द्वारा की गई लापरवाही के कारण हुई है

महिला के रिश्तेदार ओमकार ने कहा, 'हम इलाज से संतुष्ट नहीं थे इसलिए हमने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वे कह रहे थे कि वह ठीक है। अचानक उन्होंने हमें मरीज को पटना लेने के लिए कहा, जहां उन्होंने कहा कि उनकी हड्डियां टूटी हुई है और आंतरिक चोटे भी है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।'

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक: CEO मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, दिया सुरक्षा का भरोसा

गौरतलब है कि ऑपरेशन के दौरान न ही अस्पताल में बिजली थी और न ही जेनरेटर की कोई व्यवस्था की गई थी। हालांकि इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 अस्पताल की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था जिसमे डॉक्टर टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल कर महिला का ऑपरेशन कर रहे थे।

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ FIR दर्ज, अंबेडकर पर की थी विवादित टिप्पणी

Source : News Nation Bureau

bihar hospital torch light operation
      
Advertisment