अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के चाचा को गोली मारी

बेगूसराय में अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक परिवार के लिए उस वक्त भारी पड़ गया जब लड़की के परिजनों ने लड़के के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी.

बेगूसराय में अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक परिवार के लिए उस वक्त भारी पड़ गया जब लड़की के परिजनों ने लड़के के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के चाचा को गोली मारी

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बेगूसराय में अंतरजातीय प्रेम विवाह करना एक परिवार के लिए उस वक्त भारी पड़ गया जब लड़की के परिजनों ने लड़के के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है जहां देर रात सिंहपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisment

मृतक के परिजनों का आरोप है सिंहपुर गांव के प्रमोद झा की पुत्री के साथ मृतक के भतीजे अभिनंदन का प्रेम संबंध था और इसी में 1 साल पूर्व लड़का और लड़की ने घर से भाग कर शादी कर ली. इससे नाराज लड़की के परिजन लगातार लड़के के परिजनों को धमकी दे रहे थे.

प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता और भाइयों ने बुधवार की रात लड़के के चाचा रवि यादव को घर से बुलाकर घर के बाहर पानी टंकी के निकट गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने लड़की के पिता समेत चार लोगों को नामजद और दो अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Source : News Nation Bureau

todays bihar news murder news
Advertisment