2 लाख रुपये में बना फर्जी IPS मिथिलेश कुमार, अब कहानी में आया बड़ा ट्विस्ट

Fake IPS Mithilesh Kumar: बिहार के जमुई से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूमने के मामले में आरोपी मिथिलेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा था. वहीं, अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है.

Fake IPS Mithilesh Kumar: बिहार के जमुई से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूमने के मामले में आरोपी मिथिलेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा था. वहीं, अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
fake ips mithilesh kumar

Fake IPS Mithilesh Kumar: करीब 12 दिन पहले बिहार के जमुई से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनने के आरोप में मिथिलेश कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा था. इस दौरान उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2 लाख रुपये में एक शख्स ने उसे आईपीएस की नौकरी देने की बात कही, लेकिन वह फर्जी निकला. दरअल, आरोपी मिथिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मनोज कुमार नाम के शख्स ने उससे IPS बनाने के नाम पर 2 लाख रुपये लिए थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद मिथिलेश को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया था. वहीं, अब मामले को करीब 12 दिन हो चुके हैं और कहानी में ट्विस्ट आ गया है.

Advertisment

फर्जी IPS की कहानी निकली फर्जी

फर्जी IPS बनकर चर्चा में आया मिथिलेश कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वह सोशल मीडिया पर वायरल IPS मिथिलेश कुमार के नाम से अकाउंट बनाकर खूब रील्स शेयर कर रहा है. कुछ ही दिनों में उसके ठीक-ठाक फॉलोअर्स भी आ चुके हैं. इतना ही नहीं मिथिलेश कुमार का एक भोजपुरी गाना भी रिलीज हुआ है.

सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया पर छाया

इन सबके बीच पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आ रहा है. दरअसल, मिथिलेश कुमार ने जिस मनोज कुमार का नाम बताया था कि उसने 2 लाख रुपये लेकर आईपीएस बनाने की बात कही थी. वह बात गलत साबित हो रही है. पुलिस अब तक चार मनोज कुमार से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन सभी को मिथिलेश कुमार ने गलत बताया. 

यह भी पढ़ें- Baba Ram Rahim: जेल से बाहर आया 'रेपिस्ट बाबा' राम रहीम, 4 साल में 15वीं बार मिली पैरोल

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, मिथिलेश ने पुलिस को यह भी कहा था कि उसने अपने मामा से 2 लाख रुपये लेकर मनोज कुमार को दिया था. यह बात भी गलत निकली है. जब पुलिस ने मिथिलेश के मामा से सवाल-जवाब किया तो उसने इस बात से साफ इनकार कर दिया. मामले पर पुलिस का कहना है कि जो दो मोबाइल नंबर मिथिलेश कुमार ने मनोज सिंह के नाम से दिया था, दोनों ही इनएक्टिव हैं.

लोकेशन से सामने आई सच्चाई

पुलिस का मानना है कि मिथिलेश कुमार ने तथ्य से परे जानकारी दी है और उसने खुद ही फर्जी आईपीएस की वर्दी सिलवाई है. दरअसल, यह सारा खुलासा मिथिलेश के मोबाइल लोकेशन से हुआ है क्योंकि जिस दिन मिथिलेश ने फर्जी पुलिस की वर्दी खैरा में दिए जाने की बात कही, उस दिन उसका मोबाइल लोकेशन लखीसराय में था.

Viral News Bihar News Crime news Fake IPS Mithilesh Kumar
      
Advertisment