सासाराम में बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट, 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

सासाराम नगर थाना के शेरगंज मोहल्ले में एक मस्जिद के पास बम बनाने का काम चल रहा था और इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया. जिससे 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bum

बम बनाने के दौरान विस्फोट( Photo Credit : फाइल फोटो )

रोहतास जिले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सासाराम नगर थाना के  शेरगंज मोहल्ले में एक मस्जिद के पास बम बनाने का काम चल रहा था और इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया. जिससे 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद देर रात रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा रोहतास एसपी विनीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसमें ये खुलासा हुआ है कि बम बनाते समय ये हादसा हुआ है. पुलिस प्रशासन के खुलासा के बाद अफवाहों पर विराम लग गया है.

Advertisment

इंटरनेट सेवा को रोहतास जिले में किया गया बंद 

दरअसल सासाराम में दो गुटों में झड़प के बाद कई तरह की अफवाह सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन सहित आम जनों की परेशानी बढ़ गई है. जिससे इंटरनेट सेवा रोहतास जिले में बंद हैं. मस्जिद के पास बम बनाने के दौरान विस्फोट में झुलसे लोगों को सदर अस्पताल सासाराम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

आधी रात को ही डीएम घटनास्थल पर पहुंचे 

वहीं, रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने रोहतास वासियों से अपील की हैं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह तुरंत संबंधित पदाधिकारी से कॉल कर संपर्क कर सकते हैं. जिसका तत्काल निदान किया जाएगा. बड़ी बात तो ये है कि घटना की सूचना मिलने पर आधी रात को ही रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंच गए और पूरे शहर में पुलिस बल तैनाती के साथ घटनास्थल पर कैंप कर दिया है.

यह भी पढ़ें : सासाराम में हिंसा के बाद DEO ने लिया बड़ा फैसला, 4 अप्रैल तक सभी स्कूलों को किया गया बंद

विस्फोट मामले में तीन लोगों किया गया गिरफ्तार 

वहीं, बम बनाने के दौरान हुई घटना के बाद दो तरह के FSL की टीम को लगाया गया है. जहां सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को कई साक्ष्य भी मिले हैं. जिस पर भी गोपनीय तरीके से जांच की जा रही है. विस्फोट होने के बाद घटनास्थल पर छत के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल संबंधित जगहों को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सील कर दिया गया है. वहीं, बम विस्फोट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सासाराम हंगामा मामले में 35 से ज्यादा लोगों को अबतक गिरफ्तार किया गया है तो नालंदा में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

रिपोर्ट - मिथिलेश कुमार

HIGHLIGHTS

  •  एक मस्जिद के पास बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट
  • विस्फोट में 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से हो गए घायल 
  • दो तरह के FSL की टीम को लगाया गया है जांच में
  • बम विस्फोट मामले में किया गया तीन लोगों को गिरफ्तार 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Sasaram Crime News Sasaram Police Bihar Crime News Sasaram News Bihar News
      
Advertisment