बिहार: खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में ग्वालपाड़ा गांव के एक घर में गैस रिसाव के कारण रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में ग्वालपाड़ा गांव के एक घर में गैस रिसाव के कारण रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
LPG cylinder Explosion

बिहार: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत( Photo Credit : News State)

बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में ग्वालपाड़ा गांव के एक घर में गैस रिसाव के कारण रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 बच्चे और एक महिला शामिल है. इस घटना में तीन वर्षीय बच्ची प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के अन्य 5 ने दम तोड़ दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के मामले 12 लाख के करीब पहुंचे, पिछले 24 घंटे में मिले 37,724 मरीज

पुलिस के मुताबिक, ग्वालगांव निवासी अखिलेश यादव के घर में सोमवार की रात खाना बन रहा था. इसी क्रम में सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई. शोर सुनकर सभी लोग खाना बनने वाले स्थान की ओर ही दौड़ गए. जिससे सभी लोग आग की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें: विक्रम जोशी की मौत के बाद अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठे पत्रकार, DM से की ये मांग 

बायसी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने बुधवार को बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव में खाना बनाते समय गैस रिसाव होने से मंगलवार को हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बेबी देवी (26), उसके पुत्र प्रियांशू (चार) एवं पुत्री प्रीति कुमारी(तीन), उसके भाई के बच्चों गगन यादव (सात), रुचि कुमारी (पांच) और सज्जन यादव (तीन) के रूप में हुई है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

Bihar Purnia
      
Advertisment