लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब की 100 से अधिक पेटियां बरामद

लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. टीम ने 100 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां बरामद की है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Lakhisarai liquor raid

दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. टीम ने 100 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां बरामद की है. मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक शराब तस्कर और एक शराबी शामिल है. घर में रखी शराब की सुचना पर उत्पाद पुलिस हलसी थाना के घोंगसा गांव पहुंची. जहां छापेमारी के दौरान घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है. पुलिस ने शराब की पेटियों को ऑटो और पुलिस वाहन में लोड कर थाने पहुंचाया. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में खपाने के लिए इतनी बड़ी मात्रा में शराब मंगाई गई थी. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार पूर्व में भी मोगरा गांव में शराब की खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन के लिए पुलिस के द्वारा जाल बिछाया गया. सत्यापन होते ही उत्पाद की टीम भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और एक घर में छापेमारी कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह उत्पाद विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई है. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गांव से ही एक शराबी को भी गिरफ्तार किया गया.

आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है, लेकिन फिर भी ये कानून आए दिन टूटता रहता है. बिहार के ही छपरा जिले में संदिग्ध अवस्था में 5 लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. परिजनों का कहना है कि सभी ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद छपरा में अफरा तफरी का माहौल हो गया है.  

रिपोर्ट : अजय झा

यह भी पढ़ें : छपरा में फिर संदिग्ध अवस्था में 5 लोगों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी

HIGHLIGHTS

  • लखीसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • 100 से अधिक विदेशी शराब की पेटियां बरामद
  • कार्रवाई में दो लोग गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Lakhisarai Police Bihar Liquor Ban bihar latest news Lakhisarai News
      
Advertisment