/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/14/sk-singhal-79.jpg)
बिहार को पूर्व डीजीपी एस.के. सिंघल( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को बिहार सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी संजीव कुमार सिंघल को बिहार सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी देते हुए केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. एसके सिंघल अगले तीन वर्षों तक केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. इस बाबत बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि मौजूदा केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार के अध्यक्ष के एस द्विवेदी का कार्यकाल आने 20 जनवरी 2023 को पूरा होने जा रहा है, द्विवेदी का कार्यकाल खत्म होने के बाद ही एसके सिंघल केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार के अध्यक्ष की कुर्सी संभाल लेंगे. केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष के रूप में एसके सिंघल को सरकारी प्रावधानों के मुताबिक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें-News State Explainer: रामचरितमानस पर सवाल खड़े करनेवाले प्रो. चंद्रशेखर को जाननी चाहिए ये बातें
/newsnation/media/post_attachments/4e96bc318b0c4b5fca61a78c6316d0476a5e63f6ac1a9bed0165643ffc45b7c4.jpeg)
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार हिंदू-विरोधी, मानस-द्रोही मंत्री को बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी
बताते चलें कि बीते साल 19 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी पद से एस के सिंघल सेवानिवृत हुए थे. उनकी जगह 1990 बैच के आईपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. सर्विस से रिटायरमेंट के अंतिम दिनों में एसके सिंघल के ऊपर कई तरह के आरोप लगे थे. बता दें कि पटना हाईकोर्ट का फर्जी जज बनकर बिहार के एसके सिंघल को फोन करने के मामले में भी बिहार सरकार की खूब किरकिरी हुई थी लेकिन एक बार फिर से बिहार सरकार ने एसके सिंघल को एक बड़ी जिम्मेवारी सौंप दी है.
ये भी पढ़ें-रामचरितमानस विवाद: प्रो. चंद्रशेखर के सपोर्ट में आए जगदानंद, कहा-'कमंडलवालों के खिलाफ जारी है मुहिम'
HIGHLIGHTS
- एस.के. सिंघल को मिली नई जिम्मेवारी
- सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया
- बतौर अध्यक्ष तीन साल का कार्यकाल होगा
- 1988 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं सिंघल
- बिहार के रह चुके हैं डीजीपी
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us