/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/21/samastipur-fight-video-85.jpg)
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में मंगलवार को भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नगर परिषद के निवर्तमान सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता भाईयों के साथ एक महिला और उनकी बेटी के साथ मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में तारकेश्वर नाथ महिला पर थप्पड़ चलाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस दौरान महिला के द्वारा भी उनपर थप्पड़ चलाया जाता है. इस वीडियो में तारकेश्वर नाथ गुप्ता के अलावा उनके भाई संतोष और गोपाल महिला की बेटी के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में झगड़ा छुड़ाने वाले कुछ लोग भी दिख रहे हैं, लेकिन लोग उनकी बात नहीं मान रहे.
मारपीट के दौरान एक बार तारकेश्वर नाथ जमीन पर गिर भी जाते हैं, लेकिन वह पुन: उठकर महिला से मारपीट करने लगते हैं. बताया जा रहा है कि निवर्तमान सभापति के भाई गोपाल गुप्ता ने गुदरी बाजार में एक जमीन ली थी. जबकि उस जमीन पर मोहल्ला के मिथलेश देवी और उनके पति दिनेश दावा करते हैं. मामला कोर्ट में भी गया है. इस मामले में पंचायत भी हुई है. मंगलवार को अचानक गोपाल मिथिलेश देवी के यहां जाता है और मारपीट होने लगती है. बताया गया है कि महिला की एक बेटी बिहार पुलिस में दारोगा है. हालांकि नगर थाने की पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau