Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में नहीं है सबकुछ ठीक ! मंत्री संतोष सुमन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बिहार के सियासत गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
santosh

Santosh Suman( Photo Credit : फाइल फोटो )

महागठबंधन में इन दिनों कुछ भी ठीक होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं, अब एक बार फिर बड़ी टूट होते नजर आ रही है. बिहार के सियासत गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि सीट के बटवारे को लेकर जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे और आज वो अचानक मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे थे. बंद कमरे में दोनों की कुछ बातचीत हुई. जिसके बाद मंत्री संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: शराब तस्करों की अब खैर नहीं, उत्पाद विभाग इस्तेमाल करेगी मिर्ची स्प्रे

मंत्री विजय कुमार चौधरी को सौंपा इस्तीफा  

बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. आज जहां नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री संतोष सुमन भी पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले वो अपने पिता के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने चले गए और जिसके बाद उन्होंने उन्हें ही अपना इस्तीफा सौंप दिया.   

पांच सीट की कर रहे थे मांग 

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी लगातार इस बात को कह रहे थे कि उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. उन्हें अनदेखा किया जा रहा है. ऐसे में वो सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. उनकी मांग थी कि लोक सभा चुनाव में उन्हें पांच सीट दी जाए. अपनी मांग पर वो अड़े हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि 23 जून को पटना में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक के लिए ये बड़ा झटका है.  

HIGHLIGHTS

  • मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने पद से दे दिया इस्तीफा 
  • सीट के बटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे जीतन राम मांझी
  • अचानक मंत्री विजय चौधरी से मिलने पहुंचे थे जीतन राम मांझी 

Source : News State Bihar Jharkhand

nitish cabinet Minister Santosh Suman CM Nitish Kumar Nitish Kumar Santosh Suman
      
Advertisment