भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन गया में एक ऐसी मुखिया हैं जो अपने कामों से बीते 23 सालों से ग्रामीणों के दिलों पर राज कर रही है. गया के बीकोपुर पंचायत की मुखिया मेहर अंगेज खानम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से नवाजा था. हालांकि ये सम्मान उन्हें साल 2022 में मिला था, लेकिन एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं. वजह जानकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल मुखिया मेहर अंगेज खानम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड के पैसे से ग्रामीणों के लिए एंबुलेंस खरीदी है.
अवॉर्ड राशि से लोगों के लिए खरीदी एंबुलेंस
बीकोपुर पंचायत की मुखिया मेहर अंगेज खानम ने अपने पंचायत के लिए कई विकास के काम किए हैं. जिसके चलते वो बीते 23 सालों से ग्रामीणों के दिलों पर राज कर रही है. उनके इन्हीं कार्यों को देख पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सम्मानित किया था. इस अवॉर्ड के साथ उन्हें कुछ राशि भी मिली थी. जिसका इस्तेमाल भी मुखिया ने जनहित के लिए किया. दरअसल बीकोपुर पंचायत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में गांव वालों को एंबुलेंस की जरूरत हमेशा से महसूस होती थी. इसलिए मुखिया ने अवॉर्ड में मिली राशि से गांव वालों के लिए एक एंबुलेंस खरीदी.
एंबुलेंस की कमी से परेशान थे ग्रामीण
गांव वालों की मानें तो गांव में अगर किसी की भी तबीयत खराब हो जाती थी तो उन्हें एंबुलेंस ना मिलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई बार सही समय पर इलाज ना मिलने से ग्रामीणों की मौत भी हो जाती थी. ऐसे में लोगों की परेशानी को देख मुखिया ने एंबुलेंस खरीदकर ग्रामीणों को सौंप दी है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है.
रिपोर्ट : अजीत सिंह
HIGHLIGHTS
- मुखिया की पहल की हो रही सराहना
- अवॉर्ड राशि से लोगों के लिए खरीदी एंबुलेंस
- एंबुलेंस की कमी से परेशान थे ग्रामीण
- पीएम ने मुखिया मेहर अंगेज को किया था सम्मानित
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से हो चुकी हैं सम्मानित
Source : News State Bihar Jharkhand