/newsnation/media/media_files/2025/10/09/tejashwi-yadav-press-confence-2025-10-09-13-16-47.jpg)
तेजस्वी यादव Photograph: (RJD YouTube)
Bihar Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर राज्य के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बीस दिनों के बाद विशेष कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 महीनों के अंदर हम हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे.
- Oct 09, 2025 14:00 IST
हम बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: तेजस्वी यादव ने वादा किया कि वे पांच साल में बिहार में अपने काम से सेवा करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा कर्म बिहार है मेरा धर्म बिहारी है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम बिहार को सच्ची, ईमानदार, करेक्टर और परफेक्ट सरकार दें. अपनी सेवा अपनी नीयत और अपनी मंशा का सबूत तो हमने 17 महीने में दिया है. तेजस्वी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक घोषणा है. 14 नवंबर के बाद बिहार आगे बढ़ेगा. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, छात्र, माताओं बहनों, बुजुर्ग, दिव्यांग किसी जाति-धर्म के साथ भेदभाव नहीं करेगी सबको साथ लेकर चलेगी सबकी भागीदारी होगी. हम नया बिहार और बेहतर बिहार बनाएंगे. बिहार को नंबर वन बनाएंगे.
- Oct 09, 2025 13:53 IST
हमारे साथ-साथ बिहार के लोग चलाएंगे सरकार- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार नौकरी होने पर हमारे साथ-साथ बिहार के लोग सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हो हिस्सेदारी, इसलिए तेजस्वी सरकार देगी हर युवा को नौकरी सरकारी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार तो आपको बेरोजगार ही रखना चाहती है. इसलिए चुनाव आया तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं लेकिन नौकरी देने की बात नहीं कर रहे.
- Oct 09, 2025 13:47 IST
बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और बेरोजगारी को जड़ से मिटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ हम आर्थिक न्याय करने जा रहे हैं. तेजस्वी ने जो कहा है वो किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकुछ हो सकता है बस इच्छा शक्ति चाहिए. बीस साल की सरकार में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखा.
- Oct 09, 2025 13:44 IST
पांच लाख नौकरियां देने के बाद भी अभी कसक बारी- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जो कर सकते हैं वहीं कर रहे हैं ये कोई जुमलेबाजी नहीं है. हम किसी को ठगने का काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. हमने 17 महीने में वो काम किया है. पांच लाख लोगों को नौकरी दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी भी एक कसक है लेकिन हम असंतुष्ठ नहीं हैं. अगर हमको पूरा पांच साल मिलते तो 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दी तो पांच साल में कितनी नौकरियां देते.
- Oct 09, 2025 13:41 IST
20 महीने के अंदर हर परिवार को दी जाएगी नौकरी- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक कोई नौकरी नहीं दी, कोई रोजगार नहीं दिया. लेकिन हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर ये अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीनों में बिहार का ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हम घोषणा ऐसे ही नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि ये सवाल पहले भी पूछा गया था. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे सभी परिवारों का डेटा है.
- Oct 09, 2025 13:37 IST
सरकार बनते ही हर परिवार को दी जाएगी सरकारी नौकरी- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बस बहुत हुआ, अब बिहार बदनाम नहीं होगा, बल्कि देश दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा. सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेता, बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनावी तारीखों के एलान के बाद ये मेरी पहली घोषणा है कि बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर के अनिवार्य रूप से उन परिवारों को नौकरी दी जाएगी.
- Oct 09, 2025 13:33 IST
हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, 20 साल तक इस सरकार ध्यान ही नहीं था कि बेरोजगारी और नौकरी सबसे बड़ा मुद्दा है. नौकरी और बेरोजगारी के बारे में बात ही नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के कारण 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी. तेजस्वी ने कहा कि आज वहीं लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की नहीं.
- Oct 09, 2025 13:31 IST
ये हमारी अंतिम घोषणा नहीं- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हमारी पहली घोषणा है अंतिम नहीं. उन्होंने कहा कि, 2020 में हमने जब घोषणा की थी कि सरकार बनते ही पहले कलम से पहले कैबिनेट में 10 लाख नौकरी तेजस्वी देगा. मौजूदा सीएम उन्होंने तब कहा था कि ये असंभव है कि पैसा कहां से आएगा. अपने बाप के पास से लाएगा क्या. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने नौकरी नहीं रोजगार की बात की.
- Oct 09, 2025 13:28 IST
सरकार हमारी योजनाओं की कर रही नकल- तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav Live: तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि जितनी घोषणा तेजस्वी कर रहा है उन घोषणाओं की नकल मौजूदा सरकार कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, आज हम एक ऐतिहासिक और युवा क्रांतिकारी घोषणा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को हमसे उम्मीद थी कि हमारा विजन क्या है बिहार को हम कैसे आगे ले जाएं. ऐसे में हम आज एक क्रांतिकारी घोषणा करने जा रहे हैं.