शादी के बाद भी नहीं छूटा प्रेमी का साथ, 10 दिन बाद ही विवाहिता ने कर दिया बड़ा कांड

Bride Scandal: घरवालों ने जबरदस्ती लड़की की शादी कहीं और करवा दी. जिसके बाद लड़की ने 10 दिन बाद जो कांड किया. उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है.

Bride Scandal: घरवालों ने जबरदस्ती लड़की की शादी कहीं और करवा दी. जिसके बाद लड़की ने 10 दिन बाद जो कांड किया. उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bride IN MUZAFFERPUR

शादी के बाद भी नहीं छूटा प्रेमी का साथ

Bride Scandal: कहते हैं जब हमें किसी से प्यार हो जाता है तो ना ही धर्म, जाति, ऊंच-नीच, गोरा-काला या दूरी मायने रखती है. प्यार को पाने के लिए तो लोग अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. जहां शादी के महज 10 दिन बाद ही विवाहिता पति को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई. जिसके बाद पति मदद के लिए थाने पहुंचा. यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है.

शादी के 10 दिन बाद विवाहिता ने किया कांड

Advertisment

25 नवंबर को धूमधाम से बारात लेकर राहुल कल्पना के घर पहुंचा. हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी रचाई. जिसके बाद विदा होकर दुल्हन दूल्हे के घर चली आई. शादी के 10 दिनों तक सबकुछ अच्छा रहा. नई नवेली दुल्हन भी ससुरालवालों के साथ आराम से रह रही थी. शादी के बाद 5 दिसंबर को राहुल वापस से काम पर लौट गया. वहीं, सब्जी लाने के लिए सास भी घर से बाहर चली गई. इस बीच मौका पाते ही विवाहिता घर में रखे करीब 8 लाख के गहने और 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गई. 

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: यूपी को रिंग रेल की मिली बड़ी सौगात, 45 दिन में 13 हजार ट्रेनों का संचालन

घरवालों ने नहीं कराई प्रेमी से शादी

जब राहुल की मां सब्जी लेकर घर लौटी तो उन्होंने बहू को घर में नहीं देखा. थोड़ी देर खोजने के बाद सास ने घर में रखे गहने और नकद जाकर देखा तो वह साफ हो चुका था. जिसके बाद सास ने इसकी जानकारी अपने बेटे राहुल को दी. सूचना मिलते ही राहुल घर पहुंचा और फिर थाने में जाकर लूटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि लड़की का एक प्रेमी है, जिसके साथ वह शादी से पहले भी भाग चुकी है. 

सच जानकर सदमे में दूल्हा

हालांकि इसके बाद लड़की वापस घर आ गई. लड़की के घरवाले उसके प्रेमी सत्यम के साथ शादी के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने कल्पना की शादी राहुल के साथ तय कर दी. घरवालों के मना करने के बाद भी कल्पना ने सत्यम के साथ अपना रिश्ता खत्म नहीं किया और शादी के 10 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई. सत्यम भी अपने घर से फरार है. फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. मिलने के बाद ही सारा मामला समझ में आएगा. 

Bihar News Latest Hindi news Bihar crime Crime news
Advertisment